खोवांग में भारी बारिश और तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त

दोपहर में हुई बहुत भारी बारिश और तूफान से डिब्रूगढ़ जिले के खोवांग में भारी नुकसान पहुंचा है। गर्मी के बीच अचानक हुई मूसलाधार बारिश और तूफान से मोरन राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय अंतर्गत खोवांग के नाहाजार गांव के साथ-साथ खोवांग के विभिन्न हिस्सों में व्यापक नुकसान हुआ है। तूफान की वजह से नाहाजार गांव में पंकज बरुआ के घर पर एक बड़ा पेड़ उखड़ गया और घर पूरी तरह से नष्ट हो गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन घर के अंदर का सारा फर्नीचर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।