लाडपुरा से भाजपा विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राव सूरजमल जी हाडा की रियासतकालीन छतरी का पुनर्निर्माण करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का नाम 'राव श्री सूरजमल हाड़ा' के नाम रखने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि 20 सितंबर को बूंदी जिले के तुलसी गांव में स्थापित बूंदी नरेश राव सूरजमल जी हाडा की 500 साल पुरानी रियासत कालीन छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा लापरवाह व गैर जिम्मेदार तरीके से व्यस्त किया गया है। उसे पूरा समाज अत्यंत दुखी और नाराज है।
छतरी के पुनर्निर्माण की बात की
राव सूरजमल जी हाडा (1527- 1531) बूंदी राज्य के 9वें शासक थे। कोटा-बूंदी के राज परिवार और क्षेत्र के कई अन्य राजपूत समाज समुदाय भी राव सूरजमल जी के वंशज है। राव सूरजमल जी की छतरी हमारे राज्य की ऐतिहासिक धरोहर, जनता की आस्था, वीरता और शौर्य की प्रतीक है। लोक आस्था व जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राव सूरजमल हाड़ा की ध्वस्त की गई छतरी को उपयुक्त पुरातत्व विशेषज्ञों का उपयोग व पुराने शिलालेखों, प्राचीन कला से संरक्षण करते हुए पुनर्निर्माण किया जावे। छतरी तोड़ने के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जावें।
राजस्थान दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति, विरासत और गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सीख कर यहआवश्यक है कि राजस्थान में स्थित ऐसे अनेक ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के प्रति एक नई नीति बनाई जाए। यही समय की मांग है।