उनियारा. जिलास्तरीय 68वीं छात्र /छात्रा रगबी फुटबाल खेल प्रतियोगिता शहीद रामराज शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय डिकोलिया मे सम्पन हुई.

कार्यक्रम प्रभारी दल्लेल चंद शर्मा ने बताया की विद्यालय द्वारा 68वीं रगबी फुटबाल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र/छात्रा और 19 वर्ष छात्र /छात्रा की मेजबानी की गई थी जिसमे जिले की 28 टीमों द्वारा  भाग लिया गया था.

जिसमे 17 वर्षीय(छात्र ) मे प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठमाणा और 17 वर्षीय छात्रा स्थानीय विद्यालय शहीद रामराज शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय डिकोलिया की टीम रही 

इसी प्रकार 19 वर्ष वर्ग(छात्र )मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँदसेन और 19(वर्षीय )छात्रा मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नला (निवाई )रही.

समापन समारोह मे मुख्य अथिति रहे उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न गुर्जर , पुलिस उपाधिक्षक सलेह मोहमद , CBO हरिराम मीना द्वारा शिल्ड और प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए.

विद्यालय द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों, भामाशाहों, को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता मे 23 से 26 तक भोजन व्यवस्था समाज सेवी रामसाहय जी नारेड़ा, सत्यनारायण जी और अन्य दो भामाशाह द्वारा की गई. वही शिक्षाविद्व विक्रम सिंह गुर्जर द्वारा भी  21000 की नकद सहायता राशि आयोजन हेतु विद्यालय को दि गई. कार्यक्रम के सफल आयोजन मे उप प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना अध्यापक नरेन्द्र शर्मा,रामहेत, मीना, पंकज मीना, ओमप्रकाश बैरवा, अध्यापिका खुशबू जैन की भी महत्वपूर्ण  भूमिका रही.