अति. पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील कुमार सीआईडी (इन्टे.) जोन कोटा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के रूप में मनाया जा रहा ही। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार सीआइडी जोन कार्यालय व जोन यूनिटों में आज दिनांक 29.9.2024 को कार्यालय परिसर में कार्यालय स्टाफ द्वारा स्वैच्छा से श्रम दान कर परिसर में मानसून में उगी घांस-फूस व गमलों, पेड पोधों की कटिंग एवं कार्यालय भवन की साफ-सफाई की गई, जिसमें श्रीमान् अति० पुलिस अधिक्षक महोदय, जोन कोटा के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिसमें कार्यालय हाजा के समस्त स्टाफ द्वारा स्वेच्छापूर्वक श्रमदान किया गया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

स्वच्छता अभियान में प्रियंका मीणा, दुर्गेश सेंगर, शरीफ मोहम्मद (पुलिस निरीक्षक), महेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा (उप नि.), घमण्डी लाल, पुरुषोत्तम नायक, बरकतुल्ला, इस्लामुद्दीन (सउनि), नरोत्तम शर्मा, नितिन शर्मा, श्रीमति लीलेश, बृजराज सिंह, गर्गेश कुमार, महेन्द्र सुमन, रीना मेवाडा (कानि) ने श्रमदान किया