अग्र आरोही महिला मंच की ओर से शनिवार को सेवा भारती, कोटा महानगर के श्याम नगर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को चार सिलाई मशीन भेंट की गईं। अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने बताया कि अग्र आरोही हमारी बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। सचिव पूजा मित्तल ने आगे भी समय समय पर सेवा भारती के माध्यम से इनका सहयोग करते रहने की बात कही।
इस अवसर पर अग्र आरोही महिला मंच की उपाध्यक्ष अल्का अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य कीर्ति अग्रवाल, संगीता रूंगटा एवं ऋतु गोयल भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सेवा भारती के आधिकारी मोहन मुरारी सोनी, अरुण सिंह चौहान, रामगोपाल नामा, धर्म जागरण प्रमुख दिनेश चंद्र गौतम एवं महिला सदस्य विजय गौतम भी मौजूद रहे।