Vivo V30 series को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा है। मालूम हो कि वीवो की अपकमिंग वी सीरीज फोन भारत ही नहीं कई दूसरे देशों के लिए भी लाई जा रही है। कंपनी ने इसी कड़ी में इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारियां दे दी हैं। इस सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी फ्लिपकार्ट पर तैयार किए गए लैंडिंग पेज पर नजर आई है।

 वीवो अपने यूजर्स के लिए Vivo V30 series को लाने जा रहा है। इस फोन को भारत ही नहीं, कई दूसरे मार्केट के लाया जा रहा है।

28 फरवरी को यह फोन थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च होने जा रहा है। इसी कड़ी में Vivo V30 series के इंडिया लॉन्च डेट की जानकारी भी सामने आ चुकी है।

कब लॉन्च हो रही है Vivo V30 series

Vivo V30 series को भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लाया जा रहा है। कंपनी इस सीरीज का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पहले ही लाइव कर चुकी है।

इस पेज पर अब लॉन्च डेट की जानकारी अपडेट की गई है। इससे पहले कंपनी ने नए फोन के कलर ऑप्शन को लेकर जानकारी दी थी।

तीन कलर ऑप्शन में आ रही सीरीज

वीवो की अपकमिंग सीरीज तीन कलर ऑप्शन Classic Black, Andaman Blue औऱ Peacock Green में लाई जा रही है। कंपनी ने नए फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है।

V30 series इन खूबियों के साथ ले सकती है एंट्री (संभावित)

Vivo V30 series को कंपनी 6.78 इंच कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।

Vivo V30 फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है। बैक में भी कंपनी 50MP कैमरा OIS support, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP auxiliary camera के साथ लाया जा सकता है।