आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग की विभिन्न लैब्स का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन श्री आर.डी.मीना ने की, मुख्य अतिथि श्री अशोक माहेश्वरी (अध्यक्ष, कोटा संभाग होटल फेडरेशन आॅफ राजस्थान), विशिष्ट अतिथि श्री संदीप पहाड़िया (महासचिव, होटल फेडरेशन आॅफ राजस्थान), अति विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह (चेयरमैन, अमर पंजाबी ग्रुप कोटा) एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बाॅम सदस्य प्रो.(डाॅ.) गोपाल सिंह थे।

श्री अशोक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ट्यूरिज्म को बढ़ाने के लिए सर्वप्रथम हमें हमारे हाॅस्पिटिलिटी सेक्टर में कार्य करना होगा, जिसमें विद्यार्थियों को होटल एवं ट्यूरिज्म की अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी। क्योंकि हाड़ौती में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। इसलिए पर्यटन के विकास के लिए हम सब को मिलकर प्रयत्न करना चाहिए। कोचिंग में घटते विद्यार्थियों की संख्या के कारण जो आर्थिक क्षति हुई है, उसकी भरपाई पर्यटन विकास से आसानी से की जा सकती है। श्री पहाड़िया ने सरोवर ग्रुप आॅॅफ होटल के साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार तथा अन्य सहायता प्रदान करने के लिए एमओयू करने का प्रस्ताव रखा। श्री इन्द्रजीत सिंह ने भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. गोपाल सिंह ने कहा कि भारत की जीडीपी में पर्यटन का लगभग 10 प्रतिशत योगदान है और राजस्थान की जीडीपी में लगभग 12 प्रतिशत का योगदान है। कोटा सहित हाड़ौती संभाग में पर्यटकों के लिए यहाँ सबकुछ है लेकिन इसके विकास के लिए उपयुक्त मार्केटिंग व्यूह रचना की आवश्यकता है। पर्यटन के विकास से कोटा के विकास को सूरखाव के पंख लग सकते है। चेयरपर्सन आर.डी. मीना ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि यहाँ के पर्यटक स्थलों पर विदेशी पर्यटकों का अभाव है। इसलिए उनकी संख्या में वृद्धि हेतु हमें मिलजुल कर सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम समन्वयक एवं होटल मैनेजमेंट विभाग के एचओडी श्री भारत शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आज होटल मैनेजमेंट विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय में नवनिर्मित एवं अत्याधुनिक फूड प्रोसेसिंग लेब, फ्रन्ट आॅफिस, बैकरी, अत्याधुनिक किचन, रेस्टोरेन्ट, बार एवं लग्जरी रूम का अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार डाॅ. संजय कुमार मीणा, वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. अनुज विलियम्स, डाॅ. नमिता गोस्वामी, डाॅ. मुक्ति पाराशर, डाॅ. सोनल गुप्ता, रिसर्च डायरेक्टर डाॅ. विजय कुमार एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अनुज विलियम्स द्वारा किया गया व अंत में विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।