बून्दी। शुक्रवार सुबह शहर के देव क्लासेज मे अध्यनरत छात्रा निकिता सेन को बस स्टेंड पर जाते समय अदालत सामने सडक पर नगद राशि से भरा हुआ पर्स मिला उसमे पर्स मालिक के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुये थे।
जिसके बाद छात्रा निकिता ने मोके पर मौजूद पुलिसकर्मी को पर्स मिलने के बारे मे अवगत करवाया और पर्स मे रखे दस्तावेजो के आधार पर पर्स मालिक समाजसेवी प्रेम बहेडिया को सूचित किया। पर्स मिलने की सूचना पाकर समाजसेवी प्रेम बहेडिया देव क्लासेज पुहंचे जहां छात्रा ने देव क्लासेज प्रबंधक डीएस सर व पुलिसकर्मी आत्माराम की मौजूदगी मे समाजसेवी बहेडिया को पर्स सुपुर्द कर दिया। इसके बाद समाजसेवी बहेडिया द्वारा छात्रा निकिता को माला पहनाते हुये पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया और छात्रों को जीवन में ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान देव क्लासेज प्रबंधक डीएस सर, निदेशक ममता गुर्जर द्वारा छात्रा निकिता सेन ,पुलिस कर्मी आत्माराम का भी संवेदनशीलता बरतने के लियचे माला पहनाकर स्वागत किया।
देव क्लासेज की छात्रा निकिता ने खोया पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_d22c62d0643fe4636d4eb655f4ce4f2c.jpg)