बुजुर्ग को ओटो में बैठकर बदमाशो ने जेब से निकाले 50 हजार तुपये, विरोध करने पर की मारपीट

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कोटा।

शहर में बदमाशों का दुःसाहस थामे का नाम नही ले रहा है। घोड़ा बाबा सर्किल पर अज्ञात बदमाशों ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को ओटो में बैठाकर उसके जेब मे रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की ओर हवाई अड्डे के पास लेजाकर छोड़ दिया। बुजुर्ग व्यक्ति गांव से अपनी बेटे तलवंडी निवासी राधेश्याम को मकान निर्माण के लिए पैसे देने कोटा आया था। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। गुमानपुरा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

झालावाड़ जिले के खानपुर शेरगढ़ गांव कंवाड़ी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग धन्नालाल दोपहर को कोटा के तलवंडी इलाके में उसके बेटे से मिलने के लिए आया था। घोड़ाबाबा सर्किल पर दल बदमाशो ने उसे तलवंडी छोड़ने के नाम पर ओटो में बिठाया रास्ते मे एक बदमाश ने बुजुर्ग की जेब काटकर उसकी जेब मे रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। बुजुर्ग को पता चलते ही उसने विरोध किया तो बदमाशो ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की ओर हवाई अड्डे के पास छोड़कर फरार हो गए। जैसे तैसे बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे के घर पहुचा ओर आप बीती बताई। जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे के साथ रिपोर्ट लिखवाने गुमानपुरा थाने पहुचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अभय कमांड सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाश बुजुर्ग के साथ वारदात करते हुए नजर आए। पुलिस ने बदमाशो के हुलिया का आधार पर शहर में नाकाबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है।

पीड़ित बुजुर्ग की पोती तलवंडी निवासी टीना पंकज ने बताया कि उनके मकान में निर्माण के लिए दादाजी गांव से 50 हजार रुपये दिन के लिए कोटा आए थे। जिनके साथ घोड़ा बाबा सर्किल पर अज्ञात बदमाशों ने जेब मे रखे पैसे निकाल लिए ओर उनके साथ मारपीट की। सीसीटीवी में बदमाशों के फुटेज आ रहे है। दोपहर 2 बजे गुमानपुरा थेने में रिपोर्ट लिखाने आए तो पहले पुलिस ने घटना जवाहर नगर थाने की बताकर रिपोर्ट नही लिखी। बाद में जवाहर नगर पुलिस गुमानपुरा थाने पहुँची। जिसके बाद अभय कमांड सेंटर पर टीवी फुटेज देखे जिसमे बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आए। गुमानपुरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

गुमानपुरा पुलिज ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति धन्नालाल कोटा में बेटे से मिलने के लिए आया था जिसके साथ घोड़ा बाबा सर्किल पर दो अज्ञात बदमाशों ने ऑटो में बैठ कर जब में रखे पैसे निकाल लिए और मारपीट की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है मामले में अनुसंधान जारी है।