अंतर्महाविद्यालायी योगासन प्रतियोगिता में बूंदी के खिलाड़ियों ने जीते पदक
ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

बूंदी। कोटा विश्वविद्यालय, कोटा आयोजित अंतर्महाविद्यालायी योगासन प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता रहे खिलाडियों अब ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित अंतर्महाविद्यालय योगासन खेल प्रतियोगिता-2024 में विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर योगासनों का प्रायोगिक-प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बूंदी के राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिखर पंचोली ने स्वर्ण पदक, विशाल गुर्जर ने रजत पदक, दीपेश सैनी ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
खिलाडियों के बूंदी पहुँचने पर जिला योग प्रमुख दीपक गुर्जर, रनिंग क्लब अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी व नीरज गुर्जर, रोहन गुर्जर समेत युवाओं ने बधाई प्रेषित कर अभिनंदन किया। योग प्रमुख गुर्जर ने बताया तीनों खिलाड़ी किट यूनिवर्सिटी, ओडिशा में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं