पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा और बीजेपी पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने कहा- लोकेश शर्मा फालतू की बातें कर रहे हैं। ऐसे डरपोक लोग जो कल तक मलाई खा रहे थे, अशोक गहलोत के ओएसडी बनकर काम कर रहे थे। ऐसे लोगों को कांग्रेस-बीजेपी के सब नेता समझ गए है। लोकेश शर्मा खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है। जो खुद के चार बार बयान बदल ले, उस पर कौन भरोसा करें। ऐसे लोगों से अशोक गहलोत को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।दरअसल, पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कहा था कि गहलोत एमएलए के फोन टैपिंग करवाकर सुनते थे। राजनीतिक संकट के वक्त फोन टैपिंग के मामले में अब गहलाते ही बताएंगे, उनसे पूछताछ हो। मामले को लेकर खाचरियावास ने कहा- अशोक गहलोत की वजह से लोकेश शर्मा को लोग जानने लगे थे। वो क्या अक्षय कुमार या सलमान खान है क्या? उसे कौन जानता है। अशोक गहलोत का दिन में चार बार नाम लेता था, तब ओएसडी था।खाचरियावास ने कहा- लोकेश शर्मा ज्यादा ज्ञान बांट रहा है। ज्यादा झूठ बोल रहा है। बार-बार बयान बदल रहा है, एक दिन खुद न फंस जाए। ऐसे तो पुलिस नहीं पकड़ रही है लेकिन अब बयान बदलने पर इसको पकड़ लेगी। रोज नए बयान बदलने वाले जेल जरूर जाया करते हैं। खाचरियावास ने कहा- सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है। इन्हें पता है, उप चुनाव में एक सीट भी नहीं जीतेंगे इसलिए एक भी काम नहीं किया। राइजिंग राजस्थान फेल है। मुख्यमंत्री बाहर से इन्वेस्टमेंट लेकर आते तो दिखाते। इंवेस्टमेंट तो आ नहीं रहा। इसके नाम पर जमीनों की बंदरबांट चालू कर दी और नया काम शुरू कर दिया।फिल्म सिटी की जमीन की बात कर रहे हैं, उसको पहले चेक तो कर लो, उस आदमी ने किया क्या है? उस आदमी ने भैरोसिंहजी से भी जमीन ली और बेचकर भाग गया। ऐसे फ्री में जमीन दोगे तो कोई ले लेगा। आप राजस्थान में जो बिजनेसमैन काम कर रहे हैं, जो सुविधा बाहर से इन्वेस्टर को बुलाकर दे रहे हो, उसको राजस्थान में दे दीजिए वो ज्यादा अच्छा काम कर देगा।