ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। मंत्री श्री नागर देवली, आवां, कनवास, सांगोद और बपावर पहुंचे। उन्होंने घर घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा का सदस्य बनने की अपील की। उन्होंने बुजुर्गों से मोबाइल लेकर स्वयं भी सदस्य बनाया। वहीं भाजपा का आईडी कार्ड भी डाउनलोड कराया। मंत्री श्री नागर ने कार्यकर्ताओं से स्वयं सदस्य बनने और बनाने के साथ ही दूसरे कार्यकर्ताओं को भी प्रक्रिया समझाने की बात कही। मंत्री नागर ने कार्यकर्ताओं को मोबाइल पर सदस्य बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्होंने सदस्यता में कार्यकर्ताओं से भी गांव ढाणी और घर घर जाने की अपील की।  

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा को सदस्यता में इतिहास बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर घर परिवार गांव ढाणी तक जाकर अधिकतम सदस्यता करनी होंगी। मंत्री श्री नागर ने कहा कि कांग्रेस के झूठ और दुष्प्रचार से मुकाबले के लिए घर-घर जाकर सदस्य बनाने होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लाभ बताकर सदस्य बनने का आग्रह करना चाहिए। हमें सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी कार्य खड़ा करने के लिए अधिकतम सदस्य बनाने होंगे। लोग भाजपा का सदस्य बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन लोगों तक हमारे कार्यकर्ता को पहुंचना होगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल तथा सांगोद पंचायत समिति के प्रधान जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।

 *कथा में पहुंचे, आशीर्वाद लिया*

मंत्री नागर ने देवली में कथावाचक श्री गंगाराम जी बृजवासी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। मंत्री नागर ने कहा कि कथा श्रवण से जाने अनजाने में हुए पाप से मुक्ति मिलती है। नागर ने कहा कि कथाएं समाज में सौहार्द बनाने का काम करती हैं।

 आवाँ में बनेगा सामुदायिक भवन

 मंत्री हीरालाल नागर ने आवां में पुलिस चौकी के स्थान पर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने पुराने सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन दिनेश धाकड़ को रामद्वारा को समतल कर भगवान बद्रीविशाल जी की पार्किंग बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अभाव उपयोग सुने और उनके निराकरण के निर्देश दिए।