कोटा जंक्शन के सामने युवक् का अपहरण कर फिरौती मानमे के प्रकरण में भीमगंजमण्डी पुलिस ने तीन बदमाशों कृष्ण मुरारी पुत्र मीणा (26) निवासी मं.नं. 264 बॉस कोलोनी सुल्तानपुर, रवि उर्फ रविन्द्र उर्फ भीमराज बैरवा (29) निवासी गांव अरलिया थाना कैथुन एवम योगेश रैगर (27) निवासी दिलोद थाना सदर जिला बांरा हाल निवासी आश्रय स्थल नया बस स्टैण्ड थाना गुमानपुरा की गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनो शराब पीना, मौज-मस्ती व शोक करने का आदी है एवं विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिये पेसो की आवश्यकता होने पर बारदात कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते थे।

भीमगंज मंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि 20 सितंबर 24 को अनंतपुरा निवासी अपहरत व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश की थी। जिसमे बताया कि वह ओला टेक्सी में ड्राईवरी करता है। जो 19 सितंबर 2024 को रात्रि के समय योगेश, कृष्ण मुरारी, रवि ने ऑनलाईन गाडी बारां जाने के लिये फोन से बुक की। वह तीनो को लेकर जा रहा था तो रास्ते में अंता के पास उसे गाडी रोकने के लिये बोला और योगेश ने उसकी गाडी की चाँबी छिनने की कोशिश की। चाँबी नहीं देने के कारण उन्होने फरियादी के साथ मारपीट कर उसके गाडी मालिक को फोन करके 50000/- रु. की फिरोती मांगी। जिससे गाडी मालिक ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना देने से मोके से भाग गये। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 189/24 धारा 115 (2),140 (3),142,308 (2), 3 (5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर प्रकरण को गंभीरता से लेकर आरोपी कृष्ण मुरारी पुत्र रामदेव मीणा, रवि उर्फ रविन्द्र उर्फ भीमराज पुत्र मोतीलाल बैरवा योगेश पुत्र रामभरोस रैगर को राऊन्ड अप किया गया तथा गहन अनुसन्धान कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।