जिले के नये पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने किया पदभार ग्रहण
जिले मे अपराध पर अंकुश लगाना व साइबर अपराधों की रोकथाम कर आमजन के लिये बेहतर पुलिसिंग रहेगी पहली प्राथमिकता
 
बूंदी। बूंदी जिले के नये पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस के जवानो द्वारा गार्ड आँफ आँनर दिया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जसवीर मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा नव पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा का स्वागत किया गया। इससे पूर्व नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा डीडवाना कुचामन, चूरू, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर, व पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर भी पदस्थापित रहे है। 
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की जिले मे अपराध पर अंकुश लगाना व आमजन के लिये बेहतर पुलिसिंग देना पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले मे कानुन व्यवस्था बनाये रखना तथा अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के साथ सामाजिक समरसता बनाये रखना भी प्राथमिकता होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की परिवादो का ज्यादा से ज्यादा थाना स्तर पर निस्तारण पर जोर देंगे ताकि आमजन को उच्च अधिकारियो के कार्यालयो के चक्कर नही लगाने पड़े। आमजन के लिए जिले मे बेहतर पुलिसिंग होगी  टीम वर्क के साथ जिले मे पुलिस बेहतर काम करेगी। बीट प्रणाली को मजबुत करने एवं छोटे छोटे अपराधो को बड़ा होने से रोके जाने पर विशेष ध्यान देकर अपराधियो मे भय व आमजन मे विश्वास कायम किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के दिषा निर्देषानुसार संगठित अपराधों पर पूर्ण रूप से नियन्त्रण कर पुलिस प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जायेगा। जिले में अपराध की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों से लिया फीडबैक लेते हुए कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर कार्मिको को सतर्कता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये गये।