दरंग ज़िले के खारुपेटिया खंड प्रार्थमिक चिकित्सा केंद्र में आज केंद्रीय रूप से विश्व जनसँख्या दिवस पालन किया गया | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिसन दरंग के तत्वाधान में आयोजित इसz कार्यक्रम का बिधिवत उद्घाटन जिला स्वास्थ्य बिभाग के सयुक्त निर्देशक हरपल सिंह सूरी ने किया | इस अवसर पर श्री सूरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनसँख्या बिस्फोरन एक गंभीर समस्या है इसके कारण दिन प्रतिदिन आवश्यक सामग्री में कमी आएगी साथ ही जल्द से जल्द अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया लोग परिवार नियोजन नहीं किये तो समस्या नियंत्रणहीन हो जायेगा | इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य बिभाग के अतिरिक्त सयुक्त सचिव डॉ निर्मल बेरिया , जिला योजना प्रबंधक नयना परासर , ज़िला परिवार कल्याण परिकल्पना संयोजक हिमांशु बरुवा , खारुपेटिया खंड प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अब्दुल जलील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि विश्व जनसँख्या दिवस से सम्बंधित कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा  

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं