हरियाणा में जींद के उचाना में बुधवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की 111वीं जयंती पर इनेलो ने रैली की। रैली में उत्तर प्रदेश की पूर्व CM मायावती और इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे।इस मौके पर मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आरक्षण को खत्म करने में लगी हुईं हैं। आरक्षण को बचाना है तो इन दोनों पार्टियों को वोट नहीं देना।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण को आने वाले वक्त में खत्म करने का ऐलान किया है। जब वह भारत में रहते हैं और किसी राज्य में चुनाव होता है तो वे गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं और कहते हैं कि वे आरक्षण के पक्ष में हैं।मायावती ने कहा कि सरकार बनने पर गठबंधन की ओर से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। एक डिप्टी सीएम बीएसपी की ओर से, एक डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग समाज से बनाया जाएगा। ये डिप्टी सीएम कौन होंगे, इसका फैसला नतीजा आने के बाद लिया जाएगा।इनेलो की इस रैली में भीड़ उमड़ी। जिससे जींद-पटियाला हाईवे पर लंबा जाम लगा।हरियाणा में इस बार बसपा और इनेलो का गठबंधन है। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में इनेलो 53 और बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।