पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार धर्मनिरपेक्ष होगी। हमारी पार्टी के समर्थन के बिना यहां कोई सरकार नहीं बनेगी। पहले फेज के चुनाव में PDP नंबर एक पार्टी के तौर पर उभरी है।महबूबा ने मंगलवार को जम्मू की बाहु विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी वरिंदर सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पाकिस्तान में शामिल होने की बात की थी, तो मुफ्ती मोहम्मद सईद ही थे जिन्होंने कश्मीर में भारतीय झंडे को ऊंचा किया था।महबूबा ने कहा- क्या बीजेपी भूल गई कि राम माधव ने दो महीने तक हमारे दरवाजे खटखटाए, हमारे साथ सरकार बनाने के लिए कहा और कहा कि हम कोई भी शर्त रख सकते हैं। हमने उन शर्तों पर सरकार बनाई।महबूबा ने कहा कि चुनाव जम्मू-कश्मीर के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और उन्होंने लोगों से सावधानी से मतदान करने की बात कही। भाजपा के बड़े नेता यहां आते हैं। प्रधानमंत्री आते हैं, गृह मंत्री आते हैं, लेकिन वे केवल हमारा विरोध करते हैं। उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। वे किसका विरोध कर रहे हैं? मुफ्ती मोहम्मद सईद की पार्टी ने 1960 के दशक से कश्मीर में भारत का झंडा ऊंचा किया है। महबूबा ने कहा- जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आजादी के लिए अभियान चलाया और पाकिस्तान जाने की बात की, तो मुफ्ती साहब ने ही कश्मीर में भारतीय झंडा थामा और फहराया। और अब वे (भाजपा नेता) उनकी पार्टी को राष्ट्र-विरोधी कहते हैं।
 
  
  
  
   
  