आबूरोड (सिरोही)। 'स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024Ó के तहत स्वच्छता संवाद और 'डोर टू डोर अवेयरनेस (घर-घर जागरूकता)Ó थीम पर मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने सफाई कर्मचारियों के साथ आबूरोड की रेलवे कॉलोनी में घर-घर दस्तक देकर रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों से स्वच्छता के सिलसिले में संवाद किया। जिसमें गीले कचरे व सूखे कचरे का अलग-अलग निस्तारण करने, कम्पोस्ट खाद बनाने के सम्बंध में की गई बातचीत शामिल है। साथ ही डेंगू व चिकनगुनिया सरीखी बीमारियों से बचाव के प्रेत लोगों को जागरूक किया। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम में स्टेशन अधीक्षक महेन्द्रसिंह यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मसिंह मीणा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आबूरोड आरपीएफ पोस्ट के चीफ सुरेन्द्रसिंह, आरपीएफ स्टाफकर्मी, बुकिंग स्टाफ, टिकट चैकिंग स्टाफ, रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी, रेलवे स्टेशन के स्टॉल वैंडर्स, उनके मैनेजर एवं स्थानीय जेडआरयूसीसी के मेम्बर सागरमल अग्रवाल, बसंत लाल प्रजापत आदि स्वच्छता संवाद मीटिंग में शामिल हुए। संवाद में स्टेशन की स्वच्छता को और किस तरह से बेहतरीन किया जाए, उसके लिए सभी ने कई सकारात्मक व बढिय़ा सुझाव दिए। सभी ने मिलकर समवेत स्वर में संकल्प लिया कि हम सभी स्टेशन पर और बेहतर तरीके से स्वच्छता के प्रयास करने को संकल्पबद्ध रहेंगे।

उधर, 23 सितम्बर सोमवार को 'स्वच्छता ही सेवा अभियानÓ के तहत 'सेल ऑफ रिसाइकिल्ड प्रोडक्ट्सÓ की थाम पर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मसिंह मीना, ब्रह्माकुमारिज संस्थान के सुपरवाइजर अनुज कुमार, प्रेम कुमार, प्रमोद कुमार ने प्लास्टिक वेस्ट से घरेलू सजावटी सामान और गार्डनिंग के लिए गमले बनाए, जिनकी सेलिंग के लिए स्टेशन पर स्टॉल लगाई गई। स्टॉल पर इनका प्रदर्शन कर यात्रियों को वेस्ट प्लास्टिक के रियूज के प्रति जागरूक किया गया। पैसेंजरों ने इस कार्य की सराहना की और बने हुए सामान को खरीदा। सभी सामान को बेचने पर कुल 1360 रुपए की आय हुई। जिसे बुकिंग कार्यालय में जमा कर एमआर प्राप्त कर ली गई।

ठीक इससे एक दिन पहले 22 सितम्बर रविवार को 'स्वच्छता ही सेवा अभियानÓ के तहत अजमेर मंडल के आबू रोड स्टेशन पर प्लास्टिक बोतलों को छोटे पौधों के गमलों में रूपांतरित कर प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया गया। जिससे 210 प्लास्टिक के छोटे गमले तैयार किए गए। इन गमलों को स्टेशन की दीवार और पानी की हाइड्रेंट लाइन पर लगाए तथा साथ में महात्मा गांधी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के बच्चों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, रिड्यूस प्लास्टिक और पेपर बैग के लिए पैसेंजरों को जागरूक किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, आबूरोड, नेतृत्व में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के निर्मल कुमार, संस्थान के सुपरवाइजर अनुज कुमार व अन्य स्टाफ ने मिलकर प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों के गमले बनाए। 

..........................................................................................