बरसात के मौसम में होने वाले आंखों के संक्रमण कंजक्टिवाइटिस को लेकर चिकित्सा विभाग ने एडवाजरी जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को आमजन को जागरुक करने के निर्देश दिए।

 बारिश के मौसम में आंखों में संक्रमण होने से कंजक्टिवाइटिस हो सकता है, जिसमें आंखों में सूजन, दर्द के साथ आंखें लाल होना, पानी आना, पलके चिपक जाती हैं। कई बार एक आंख या फिर दोनों आंखों में एक साथ परेशानी होती है। इसमें मरीज को आंखों में चुभन व सरदर्द भी हो सकता है। वहीं बच्चों में आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है। इसके बचाव के लिए हाइजीन नियमों की पालना करनी चाहिए।