भव्य आतिशबाजी और ढोल नगाड़े बजाकर किया खिलाड़ी चंचल राठौर का स्वागत....
बूंदी । जिला खेल संकुल स्थित " उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र" की खिलाड़ी चंचल राठौर ने विगत जयपुर मे हुई "68वीं राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता" में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
खिलाड़ी चंचल राठौर के सोमवार को बूंदी पहुंचने पर नगर परिषद सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल, पार्षद मानस जैन एवं जिला खेल अधिकारी यतेन्द्र बहादुर सिंह ने विजेता खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट कर और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
"उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के सभी खिलाड़ी खोजा गेट चौराहा एकत्रित होकर "भव्य ढोल-नगाड़े बजाकर आतिशबाजी करते हुए खेल संकुल स्थित" उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र क्लब पहुंचे।
जहां क्लब में मुख्य अतिथि सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल ने मौजूद सभी खिलाड़ियों को चंचल राठौर से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने रहने पर जोर दिया।
सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल ने कहां कि आज के दौर में पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है ,आजकल के बच्चे मोबाइल में समय खराब कर रहे हैं वे चंचल राठौर की तरह अपने शहर- राज्य के साथ देश का नाम रोशन करे।
वहीं अध्यक्षता कर रहे वार्ड पार्षद मानस जैन ने कहां कि "जज्बा और लगन के साथ किया कार्य सफल होता है।"पार्षद मानस जैन ने कहां कि खिलाड़ी का कोच "पिता तुल्य" होता है, जो हमेशा खिलाड़ी के सिपोर्ट में खड़ा रहता है ,उन्होंने खेल के साथ पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी यतेन्द्र बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहां कि "स्पोर्ट्स कोटे से सीधे ही सरकारी नौकरी मिल रहीं हैं यदि खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल खेल में मेडलिस्ट है तो बिना औपचारिकता के ही स्पोर्ट्स कोटे में सरकारी नौकरी करता है।
जिला खेल अधिकारी वाई. वी. सिंह ने सम्भवतः एक सप्ताह में स्विमिंग पूल की शुरुआत होगी औपचारिक घोषणा की। सभी अतिथियों का स्वागत ब्लैक बेल्ट पारस जैन, प्रैयांशु बेरवा, रिमझिम गौतम,एसफीन खान, प्रत्युषा श्रृंगी ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजस्थान पुलिस के जवान योगेश साहु द्वारा किया गया।
न्यू कॉलोनी स्थित "विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल" के प्रिंसिपल हनुमान नागर, व्याख्याता ओम दाधीच द्वारा खिलाड़ी चंचल राठौर को मुंह मीठा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राठौर समाज के पदाधिकारी तरुण राठौर, गणेश राठौर, राधेश्याम नैनवा समेत विजेता खिलाड़ी के पिता महावीर राठौर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि
खिलाड़ी चंचल राठौर की कोच शिल्पा जैन,अभय जैन ने बताया कि चंचल राठौर पिछले छः वर्षों से लगातार खेल संकुल स्थित "उमंग क्लब" में ट्रेनिंग ले रही है ,श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि चंचल राठौर ने कक्षा 9वीं तक आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाई की जहां चंचल राठौर ने "जुड़ो खेल" में स्टेट लेवल तक सिल्वर मेडल जीतकर पहचान बनाई ।वहीं विगत2023 में हुई 67वीं कराटे चैंपियनशिप, जिला कोटा रामगंजमंडी में भी सिल्वर मेडल जीतकर बूंदी शहर का नाम रोशन किया।
कोच के अनुसार चंचल अभी कक्षा 11वीं में कला संकाय की छात्रा है। और आगे जाकर (आई पी एस ऑफिसर )बन कर अपना सपना पूरा करना है। अन्त में सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार चंचल राठौर के विजय होने पर करवाया गया।