मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉक्टर विष्णु राम बिश्नोई ने बताया कि श्रीमान आयुक्त एच गुइटे, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में खाद्य पदार्थ से संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं को अपशिष्ट और अवधि  पार सामग्री नहीं बचने के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है| जागरूकता की इसी कड़ी को निरंतर रखते हुए आज गुरुवार को धोरीमना में  बीसीएमओ डॉक्टर रामजीवन बिश्नोई के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ द्वारा फूड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया | कैंप का आयोजन करने के साथ-साथ ही खाद्य कारोबार करता को फूड लाइसेंस जारी कर हाथों हाथ सुपुर्द किए गए | साथ ही धोरीमना में व्यापारियों से अपील की गई के किसी भी प्रकार की अपशिष्ट और अवधि पार सामग्री का विक्रय नहीं करें अन्यथा ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही अमल में ली जाएगी | धोरीमना कैंप में बीसीएमओ डॉक्टर रामजीवन बिश्नोई , खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ , कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण संखलेचा, सहायक कर्मचारी अनवर खान, होमगार्ड स्वरूप सिंह उपस्थित रहे.