थर्मल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण एवं विद्युत कर्मियों की आरजीएचएस ओपीडी लिमिट राज्य कर्मियों के समान करने हेतु प्रतिनिधि मण्डल भारतीय मजदूर संघ कोटा थर्मल इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में श्री हीरालाल नागर, माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्थान सरकार के इंद्राविहार, कोटा स्थित निजी आवास पर मिला। 

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

महामंत्री रवि गौतम ने बताया कि थर्मल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऊर्जा मंत्री महोदय ने उत्पादन निगम के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।

गौतम ने बताया कि संघ ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि जब विद्युत निगम कर्मचारियों का आरजीएचएस अंशदान कटौती राज्य कर्मियों के समान ही की जा रही है तो निगम कर्मियों की ओपीडी लिमिट भी राज्य कर्मियों के समान की जाए। इस पर मंत्री जी ने पत्र सम्बन्धित अधिकारी को अग्रेषित कर संघ को शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

वार्ता में बीएमएस कोटा जिला अध्यक्ष एवं विद्युत उत्पादन निगम प्रभारी अमित शर्मा उपस्थित रहे।