68वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
रेवदर । समीपवर्ती गाँव देरोल स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा वर्ग आयु 17 व 19 वर्ष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्जुनराम पुरोहित जिला प्रमुख सिरोही, अध्यक्ष जगसीराम कोली पूर्व विधायक रेवदर, विशिष्ट अतिथि आदित्य प्रताप सिंह रोहुआ, उप प्रधान रेवदर उर्मिला देवी, पूनम सिंह सोलंकी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर, व आयोजक / सचिव प्रधानाचार्य केशर सिंह राव द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि जगसीराम कोली ने शपथ दिलवाकर ध्वजारोहरण के साथ 68वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता की उद्घाटन की घोषणा की। उद्घाटन मैच 17 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि भेव बनाम राउमावि, भटाणा के बीच मैच हुआ। 30 टीमों के साथ लगभग 397 खिलाड़ी भाग लेगें। कार्यक्रम में पधारे हुऐ निर्णायकों व अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में छगन लाल माली करोटी, प्रकाशनाथ गोस्वामी देरोल, नारायण सिंह भाटी, गंगा सिंह देवड़ा, गणपत सिंह, प्रकाशराज रावल एवं स्थानीय मॉडल स्कूल स्टाफ उपस्थित रहें