सन 2019 और सन 2020 में मोरान मारवाड़ी प्रीमियर लीग के नाम से एक मेगा क्रिकेट इवेंट सीजन 1 तथा सीजन 2 का सफल और यादगार आयोजन किया था। 2021 और 2022 में कोरोना के चलते ये आयोजन संम्भव नहीं हो पाया था।इस वर्ष की शाखा की टीम स्पोर्ट्स मेंटली तैयार थी की वो या तो प्रीमियर लीग या फिर क्रिकेट से रिलेटेड एक नया इवेंट जरूर करवाएगी। उन्होंने एक नई सोच के तहत निर्णय लिया बॉक्स क्रिकेट करवाने का। हालाँकि एक नया प्रयास था तो मेहनत और माथापच्ची बहुत ज्यादा थी। लेकिन जब कुछ करने का जज्बा प्रबल हो तो फिर वो काम हो ही जाता है। टीम स्पोर्ट्स के चन्दन शर्मा, राहुल पसारी, आदिश अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, कमलेश शर्मा, मानव गाड़ोदिया, नितेश पसारी की जी तोड़ कोशिस रंग लाई और मेसर्स डी. एल. मोर एंड कंपनी के कैंपस में गत 16, 17, 18 और 19 जानवरी को मेगा इवेंट - " स्व० गौरीशंकर - सरस्वती देवी बेड़ीया स्मृति - बॉक्स क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 1.0 का यादगार, भव्य और सफल आयोजन किया गया।
6 जनवरी को 14 टीम ओनर्स ग्रुप के बीच में है।खिलाड़ियों का ऑक्शन पॉइंट बेसिस पे करवाया गया ताकि सभी 7 सदस्यीय 14 टीम बैलेंस्ड टीम बने। प्रत्येक टीम में 2 महिला/ सीनियर खिलाड़ी का होना तथा 1 बच्चे खिलाडी का होना अनिवार्य था। 16, 17 और 18 जनवरी को संध्या 4.30 बजे से से देर रात लगभग 10.30 बजे तक कुल 26 लीग मैच 3 ग्रुप डिवीज़न के साथ करवाते हुए क्वार्टर फाइनल हेतु 8 टीम क्वालीफाई हुई। लीग मैच 5 /5 ओवर के हुए जिसमे प्रत्येक टीम को 1 ओवर सीनियर या महिला से तथा 1 ओवर बच्चे खिलाडी से करवाना अनिवार्य था। 19 जनवरी को 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमी फाइनल और 1 फाइनल मैच के साथ साथ क्लास 5 तक के बच्चों और सुपर सीनियर को मिलाकर 1 एग्जिभिसन मैच तथा क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई। क्वार्टर फाइनल मैच में टीम फ्रेंड्स ने रेनबो वारियर्स पर, टीम हस्टलर्स ने रेजिंग बुल्स पे, मोरान रेनबो रहिनोज ने ऍम वी पी चैंपियंस पे तथा राजस्थानी फनकार ने डेयर डेविल्स पे जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल का रुख किया। इसके बाद एक प्रदर्शनी मैच करवाया गया जिसमें दर्शकों ने जमकर मस्ती की। इस मैच में एक छोटे से बच्चे सियान मुनका सभी के आकर्षण का केंद्र था तथा जिसे मैन आफ द मैच ट्रॉफी दी गई। आज के आयोजन में प्रांतीय खेलकूद संयोजक राहुल हरलालका, सह संयोजक विकी बेड़ीया, शिवसागर प्रगति की अध्यक्ष और शिमलगुड़ी शाखाध्यक्ष का अभिनदंन किया गया । राहुल हरलालका ने मोरान के इस इवेंट को एक अनूठा प्रयास बताते हुए आयोजन पक्ष की सराहना की। सेमी फाइनल मैच में मोरान रेनबो रहिनोज ने टीम फ्रेंडस को तथा राजस्थानी फनकार ने टीम मोरान हस्टलर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए फाइनल में अपनी सीट रिज़र्व की। अंततः फाइनल मैच में टीम रेनबो रहिनोज ने एक संघर्षपूर्ण मैच में राजस्थानी फनकार को पराजित करते हुए चैंपियंस का ख़िताब जीत लिया। क्लोजिंग सेरेमनी का सञ्चालन मंच के वरिष्ठ सदस्य पवन मोर द्वारा संचालित करते हुए सभी 14 टीम के ओनर्स का सम्मान फुलम्म गमछा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सभी 14 टीम के खिलाड़ियों को 1/1 मेडल दिए गए। सभी 33 मैचों के मैन आफ द मैच को ट्रॉफी दी गई। आयोजन स्थल उपलब्धता हेतु परिशर के ओनर श्री श्यामलाल मोर की उनके सहयोग, सहभागिता तथा समर्थन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें फुलम्म गमछा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया गया। मंच परिवार से जड़ित सभी आनरेरी अंपायर - गौतम बेड़िया, अंकुश अग्रवाल, आशीष माडोदिया, राजीव मुनका, रोहित पसारी, अनूप बेड़ीया, आयुष मोर, गौरव गाड़ोदिया, अभिषेक मोर, मानव गाड़ोदिया के निष्पक्ष अंपायरिंग की सराहना करते हुए उन्हें टोकन ऑफ़ लव दिया गया। इस इवेंट की एक विशेष सराहनीय बात ये रही की इस बार स्कोर कार्ड, और सारी एनालिसिस कंप्यूटरायज्ड सिस्टम से संचालित की गई तथा यू ट्यूब पे लाइव टेलीकास्ट किया गया और ये सब संभव हुआ युवा गोकुल पसारी, अखिल भरतिया, अल्पेश अग्रवाल और लौकिक पसारी के मेहनत और लगातार उपस्थिति के चलते। इन प्रतिभाओं का फुलाम गमछा पहनाकर तथा टोकन ऑफ़ लव देकर अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस इवेंट के कमेंटेटर जे रूप में बिजय मोर, सुशील बेड़िया, बिमल अग्रवाल, अरविन्द गाड़ोदिया, अशोक बेड़ीया, बाबूलाल शर्मा, स्वीटी शर्मा इत्यादि के योगदान को सराहते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। अगली कड़ी में पिछले 2 सीजन के प्राइज मनी और ट्रोफायिओं के प्रायोजक रह चुके श्री बिजय - वंदना बेड़िया और अमन बेड़िया - जिन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी को भी स्पोन्शोर किया है का बहुत गर्मजोशी और जोश के साथ फुलाम गमछा से अभिनन्दन किया गया तथा एक स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पे बिजयजी ने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई बंधू इस इवेंट की प्रायोजकी हेतु सामने नहीं आते हैं तो उनका ओपन प्रस्ताव है पुनः प्रयोजिकी का। फिर स्पोर्ट्स समिति के राहुलजी पसारी और आदिशजी अग्रवाल द्वारा इवेंट के - बेस्ट सीनियर खिलाडी के रूप में सुनील अग्रवाल, बेस्ट किड खिलाडी अनिकेत शर्मा, बेस्ट महिला खिलाड़ी दिशा अग्रवाल, बेस्ट बॉलर बाबूलाल शर्मा, मैन आफ सीरीज अंकुश अग्रवाल, बेस्ट बल्लेबाज रोहित पसारी तथा बेस्ट फील्डर कुणाल जैन के नाम की घोषणा करते हुए उनको ट्रॉफी प्रदान की गई। फिर पहले रनर्स अप टीम के रूप में राजस्थानी फनकार टीम की घोषणा करते हुए उन्हें स्पोर्ट्स कमिटी तथा सौजन्यकर्ता के हाथों से कैश मनी तथा ट्रॉफी पुरष्कार के रूप में प्रदान किये गए। इस टीम का उत्साह और जोश देखने लायक था। फिर विनर्स ऑफ़ द सीजन की ट्रॉफी के लिए टीम मोरान रेनबो राइनोज के खिलाड़ियों तथा ओनर्स को बुलाया गया। पूरी टीम और ओनर्स ने भारी उत्साह और मस्ती के साथ अध्यक्ष, सचिव, मंडलीय उपाध्यक्ष, टीम स्पोर्ट्स और प्रयोजक परिवार के हाथों से विजेता टॉफी तथा कैश मनी पुरष्कार प्राप्त किया। जहां एक तरफ टीम कप्तान अंकुश ने जीत का पूरा श्रेय टीम एकता को दिया और बताया कि उनकी टीम ने इस इवेंट के सभी मैच जीतते हुए एक रेकॉर्ड बनाया है। वहीँ ओनर्स बिमल अग्रवाल ने जीत पर खुसी व्यक्त करते हुए कहा कि टीम अछा खेली और रिजल्ट सुखद था। टीम के एक और ओनर प्रसन्न पसारी ने आयोजक पक्ष से भविष्य में संभव हो तो फाइनल मैच को थोड़ी जल्दी करवाये जाने पर बल दिया। अंतिम कड़ी में टीम स्पोर्ट्स की तरफ से उन कुछ व्यक्ति विशेष के नामो का उल्लेख करते हुए उनके सहयोग की विशेष प्रशंसा की। फिर शाखा अध्यक्ष मनीष बेड़ीया ने इस इवेंट की सफलता का श्रेय टीम स्पोर्ट्स के सभी सदस्यों केI साथ साथ इसकी कमान संभालनेवाले मुख्य रूप से राहुल पसारी और आदिश अग्रवाल की मुक्त कंठो से सराहना करते हुए कहा की इन साठीयों की दिन रात की गई मेहनत का नतीजा सुखदाई रहा है। अंततः इस इवेंट में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिनका जिनका सहयोग रहा है उनसभी को सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि अगर जाने अनजाने में इतने बड़े आयोजन में त्रुटि रह गई हो तो कोई भी इसे अन्यथा न ले। इस आशय की जानकारी शाखा सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।