कानून तो बहुत लेकिन संस्कार और शिक्षा से रुकेगा लव जिहाद - विहिप प्रांत मंत्री
बून्दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लव जिहाद से पीड़ित कन्याओं के द्वारा आत्महत्या, उनकी जिहादियों द्वारा निर्मम हत्या एवं दुर्दशा की बढ़ती हुई घटनाओं पर चिंता व आक्रोश व्यक्त करते हुए इस हेतु अविलंब सख्त कानून बनाने की मांग की। विहिप के प्रांत मंत्री कौशल गौड ने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि इसके लिए सख्त कानून के साथ संस्कार और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। पहले संयुक्त परिवार में यह सब सहज प्रक्रिया थी। इन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों के करियर ओरियेंटेड होने के कारण संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों संस्कृति, संस्कार और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा दिलाने पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।
खोजा गेट स्थित लालकोठी विद्यालय में प्रांत मंत्री कौशल गौड़ के सानिध्य और जिलाध्यक्ष नंदलाल वर्मा की अध्यक्षता में मासिक बैठक में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रांत सेवा प्रमुख देवलाल गोचर, प्रांत विशेष सह संपर्क प्रमुख मोहन लाल मालव, विहिप विभाग मंत्री रौनक आनंद, विहिप प्रांत सह मंत्री इंदर राज मीणा तथा प्रांत संस्कृत सह प्रमुख अंतिम जैन भी मंचासीन रहे।
जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि इस मासिक बैठक में षष्ठी पूर्ति समापन कार्यक्रम की प्रखंड अनुसार समीक्षा की गई। साथ ही नवरात्री महोत्सव, गीता जयंती, हिंदू सम्मेलन और त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रमों सहित विहिप के आगामी कार्यक्रम व गतिविधियों पर प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक परिचर्चा कर रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी गौतम, जिला मंत्री संजय नागर, जिला सह मंत्री शंकर गुर्जर, जिला मिलन केंद्र प्रमुख बृजेश राठौर, जिला सहसंयोजक शिव मेहरा, रामदेव मेघवंशी, चंद्र सिंह राजावत, प्रखंड मंत्री पवन गौतम, ऋतुराज, रामेश्वर, हीरा लाल, किशन मुरारी, भंवर लाल जागिड़, नारायण चौधरी, कुलदीप वधवा, दुर्गा लाल, धनराज सैनी, सोनू जागिड़, नन्द सिंह सहित जिला व प्रखंड पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।