कबड्डी मैच प्रतियोगिता के समापन के साथ ही भैरुगढ़ टीम ने मारी बाज़ी,
अनुसूचित जाति- जनजाति समाज के दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन,
रेवदर। क़स्बे के राजकिय पवेलियन में अनुसूचित जाति-जनजाति समाज द्वारा चल रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ , आयोजक सदस्य बलवंत मेघवाल ने बताया कि कुल बाईस टीमें भाग ले रही है जिसमें फ़ाइनल मैच भेरुगढ़ और चनार के बीच खैला गया जिसमें भेरुगढ़ टीम विजेता रही, मैच काफ़ी रोमांचक रहा इसी के साथ समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रमेश कोली रानाड़ी, ज़िला परिषद सदस्य मगन कोली, राजस्थान मेघवाल परिषद महिला प्रदेशाध्यक्ष पिंकी मेघवाल, सेवानिवृत्त एएसआई तलकाराम मेघवाल, धीरज संत, कमेलश रायपुर सहित अनुसूचित जाति जनजाति के सैकडो लोग उपस्थित रहे,