लाखेरी - सावन माह के सोमवार को लकड़ेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में तृतीय कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें एक सौ एक कावड़ कमलेश्वर महादेव मंदिर से शिव भक्तों लेकर लाखेरी पहुंचे। कावड़ यात्रा कमलेश्वर महादेव मंदिर से रात्रि में रवाना होकर लाखेरी स्थित बृज गोपाल गौशाला पर पहुंची जहां पर कांवड़ियों ने विश्राम किया। उसके बाद कावड़ यात्रा डीजे के साथ रवाना हुई। यात्रा में सभी कावड़िया भजनों की धुन पर झूमते हुए हर-हर महादेव का जयगोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा में महिला-पुरुष भजनों की धुन पर थिरते नजर आ रहे थे। कावड़ यात्रा में छोटी उम्र के बालक भी कावड़ लेकर यात्रा में शामिल रहे। यह यात्रा लकड़ेश्वर मंदिर पर पहुंची जहां पर 5 पंडितों द्वारा भगवान शंकर का रुद्री पाठ के साथ अभिषेक किया गया और उसके पश्चात प्रसादी वितरण की गई।
भक्त कमलेश्वर महादेव मंदिर से तृतीय कावड़ यात्रा लेकर पहुंचे लाखेरी, लकड़ेश्वर महादेव मंदिर में किया अभिषेक
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_e1a16b4cc9ae84575cdc9654d35abad1.jpg)