राजस्थान में बारिश का दौर थमने के साथ अब पारा फिर से चढ़ने लगा है। रविवार को पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक आ गया। जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर में दिन में गर्मी ने परेशान किया।पूरे प्रदेश में केवल उदयपुर ही ऐसा शहर रहा, जहां दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। अब राज्य में बारिश का दौर थम गया है। मानसून की विदाई आज या कल से शुरू हो सकती है। 26 सितंबर को 6 जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश का दौर आएगा। अब तक प्रदेश में 57% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर में रही, जहां दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह से आसमान साफ रहने से धूप तेज रही और देर शाम तक गर्मी रही।