सैमसंग आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy M55s 5G लॉन्च कर रहा है। पहले कंपनी का यह स्मार्टफोन 20 सितंबर को लाया जा रहा था। हालांकि फोन की लॉन्च डेट पोस्टपोन कर दी गई। अब फोन 23 सितंबर दोपहर 12 लॉन्च किया जा रहा है। सैमसंग का नया फोन सुपर मॉन्स्टर फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।

सैमसंग आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy M55s 5G लॉन्च कर रहा है। पहले कंपनी का यह स्मार्टफोन 20 सितंबर को लाया जा रहा था। हालांकि, फोन की लॉन्च डेट पोस्टपोन कर दी गई। अब फोन 23 सितंबर दोपहर 12 लॉन्च किया जा रहा है। सैमसंग का नया फोन सुपर मॉन्स्टर फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। कंपनी लॉन्च से पहले ही फोन के की स्पेक्स से पर्दा हटा चुकी है। आइए जल्दी से इस फोन के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेक्स

डिस्प्ले

सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन 6.67इंच की फुल एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ लाया जाएगा।

कैमरा

Galaxy M55s 5G को सुपर मॉन्स्टर शॉट्स के लिए 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन 50MP OIS वाइड एंगल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। फोन डुअल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ लाया जाएगा। फोन नो शेक कैम फीचर के साथ लाया जा रहा है। यानी पिक्चर्स क्लिक करते हुए हिले हुए शॉट्स नहीं आएंगे।