रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अपने टैरिफ की दरें 20 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। वोडाफोन-आइडिया की नई टैरिफ दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। इससे पहले रिलायंस जियो ने सबसे पहले कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद एयरटेल ने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। वीआई की बढ़ी हुई कीमतें 4 जुलाई से लागू होंगी।

वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसकी अब कीमत बढ़कर 199 रुपए हो गई हैं। कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है।

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे पहले टैरिफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद एयरटेल ने अपनी कीमतें बढ़ाई। दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होने वाली हैं।

VI के प्रीपेड प्लान्स की कीमतें

वीआई के एनुअल प्लान भी हुआ महंगा