आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) में प्रसादम (लड्डुओं) में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के मामले पर श्री ललिता पीठम, वशिष्ठाश्रम, श्रीनिवास मंगापुरम में विश्व हिंदू परिषद बैठक शुरू हो चुकी है।VHP के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की इस बैठक में मंदिरों को सरकारी कंट्रोल से आजादी दिलाने और धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों से हिंदू संत इस बैठक में शामिल हुए हैं। इसमें VHP के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग बागड़ा समेत बाकी पदाधिकारी मौजूद हैं।उससे पहले मंदिर की शुद्धि के लिए महाशांति होम हुआ। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 4 घंटे चले इस पंचगव्य प्रोक्षण (शुद्धिकरण) में TTD बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए।राज्य सरकार ने तिरुपति मंदिर के लड्‌डुओं की जांच के लिए SIT बना दी है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि SIT की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने कहा- जब हिंदू मंदिरों को अपवित्र किया जाता है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए। अगर ऐसा मस्जिदों या चर्चों में होता तो देश में गुस्सा भड़क उठता।पवन कल्याण ने रविवार (22 सितंबर) से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत की। इस दौरान वह उपवास करेंगे। पवन ने कहा- मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मुझे दुख हो रहा है। इसके लिए प्रायश्चित करूंगा।