मन की बात का कार्यक्रम कल
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कार्यक्रम पचपदरा विधानसभा के सभी बूथ पर देखा जाएगा : अरुण चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाला मन की बात का कार्यक्रम कल 29 सितम्बर को बालोतरा जिले में देखा जाएगा साथ ही पचपदरा विधायक अरुण चौधरी की पहल पर पचपदरा विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेंद्र दवे ने बताया कि जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु के नेतृत्व में जिले की तीनो विधानसभा व 16 मंडल में मन की बात कार्यक्रम को देखा जाएगा साथ ही इस बार पचपदरा विधानसभा में विधायक अरुण चौधरी की पहल पर विधानसभा के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करने व अधिकाधिक संख्या में देखने की योजना बनाई गई है जिसके लिए विधायक चौधरी ने खुद सभी बूथ अध्यक्ष से सम्पर्क किया है व सभी बूथ पर प्रभारी भी नियुक्त किए गए है जो कि कार्यक्रम को आयोजित करवाएंगे।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि पचपदरा विधानसभा के सभी 242 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखने की योजना से प्रत्येक व्यक्ति तक इस कार्यक्रम की महत्वता की जानकारी जाएगी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री खुद प्रत्येक छोटे से छोटे प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते है ये कार्यक्रम समाज व आम आदमी के लिए देखना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस बार 29 सितम्बर को प्रसारित होने वाला मन की बात का कार्यक्रम पचपदरा विधानसभा में सभी बूथों पर देखा जाएगा।
कार्यक्रम को आयोजित करने को लेकर जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, मालाराम बावरी, जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, शंकर भाटी, भरत मोदी, शांतिलाल सुथार, रमेश भंसाली सहित कार्यकर्ता तैयारी कर रहे है।