टोंक. टोंक पुलिस की कमान अब आईपीएस विकास सागवान संभालेंगे राज्यपाल के आदेशों सें जारी 58 आईपीएस अधिकारियो की सूची में उनका ट्रांसफर हनुमानगढ़ सें टोंक किया गया है वही टोंक एसपी संजीव नैन कों अलवर की जिम्मेदारी दी गई है.हनुमानगड़ सें पहले विकास सागवान जैसलमेर एसपी,एसओजी जयपुर एसपी, एएसपी अजमेर, एसपी अलवर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है.

UPSC के 2018 बैच के अधिकारी मूलतः हरियाणा के निवासी है और अपनी स्वच्छ और पारदर्शिता वाली छवि के लिए जाने जाते हैं. इनके आमजन सें जुड़ाव के कारण ही जब उनका आठ माह के कार्यकाल के बाद जैसलमेर सें हनुमानगढ़ पदस्थापन हुआ था तो लोगों ने ऐतिहासिक जुलुस निकाल कर उन्हें दूल्हे की तरह विदाई दी थी. उम्मीद हैं की विकास सागवान टोंक में भीं अब अपराध और नशे के कारोबार, सायबर फ्रॉड और टिपिंग पर अंकुश लगायेगे