हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल का वनविहार कार्यक्रम के तहत सामूहिक भोज का आयोजन किया। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला सयोजक जितेन्द्र मेहरा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग दल लाडपुरा प्रखण्ड के भांडाहेडा खण्ड का वनविहार कार्यक्रम के तहत सामूहिक भोज का आयोजन करने जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल भांडाहेडा खण्ड का वनविहार कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित वन विहार कार्यक्रम के तहत एकजुट होकर सम्मिलित होंगे।

जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री हिमांशु आचार्य ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् की युवा इकाई बजरंग दल का वनविहार कार्यक्रम के तहत सामूहिक सह भोज का आयोजन इस वर्ष भी एक वन विहार को भांडाहेडा के नाचन बावड़ी प्रांगण में किया गया । 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को बजरंग दल के तीन ¨बदु सेवा सुरक्षा व संस्कार इन से भली भांति परिचित करवाया गया। कार्यकर्ताओं में लोगों के प्रति सेवा की भावना, आत्मरक्षा और युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित व संस्कारी बनाने के लिए अवगत कराया

वनविहार कार्यक्रम के तहत हम अपने विश्व हिन्दू परिषद् की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्त्ता है व्यक्तियों को वन विहार कार्यक्रम के तहत सहभोज पर बुलाते हैं। इस वनविहार कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले लोगों से 200 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है। आपसी भाईचारा और भेदभाव को मिटाते हुए इस समरसता सहभोज को विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल बड़े ही धूमधाम से मनाता रहा है। इस समरसता सह भोज कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में आपसी भेदभाव को भुलाकर एकजुटता का संदेश दिया जाए

इस अवसर पर हेमराज नागर , मुरली धुर , लोकेश तिवारी , लाडपुरा प्रखण्ड सह गौ रक्षा प्रमुख रविन्द्र नामा ,सम्पर्क प्रमुख जितेन्द्र गुर्जर , शैलेंद्र नागर सुरक्षा प्रमुख , ग्राम मंत्री पप्पू लाल मेरोठा , चौथमल सुमन , गौरव नागर , नगर सयोजक हिमांशू सुमन , कान सिंग , दिनेश मेघवाल, राम सुमन, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश नागर, रवि प्रजापति , नरेन्द्र मालव , कालू मालव , मुकट मालव , ब्रह्मा नन्द मालव ,व इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।