राज्यसभा उपचुनाव के लिए राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार दोपहर नामांकन दाखिल कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने नामांकन के लिए 4 सेट किए दाखिल. एक सेट में 5 प्रस्तावक और 5 अनुमोदक होते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत 40 विधायकों को प्रस्तावक और अनुमोदक बनाया गया है. इनमें कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. इस नामांकन से ठीक पहले राजस्थान भाजपा की जयपुर में एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी समेत सरकार के सभी मंत्री और भाजपा विधायक मिल हुए थे. हा जा रहा है कि इस बैठक को पार्टी के भीतर रवनीत सिंह बिट्टू की उम्मीदवारी के लिए सभी की सहमति के तौर पर दिखाने के लिए बुलाया गई थी. क्योंकि इससे पहले यह चर्चा थी कि राज्यसभा का उम्मीदवार प्रदेश के भीतर से ही कोई हो सकता है. इस मीटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा मदन राठौड़ के साथ बिट्टू को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं.