WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए समय समय पर नए अपडेट लाता रहता है जिससे कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकता है। हाल ही में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए चैनल में कुछ फीचर्स को लाने की बात कही है। आज कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर्स की जानकारी दे दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत में लाखों ऐसे कस्टमर्स है, जो अपने अलग-अलग कामों के लिए करते हैं। बता दें कि कंपनी समय-समय पर इन फीचर्स को अपडेट करती रहती है या नए फीचर्स लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने वॉट्सऐप चैनल के लिए 4 फीचर्स पेश किए है। आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

WhatsApp ने हाल ही में अपने चैनल फीचर को अपग्रेड किया है, जिससे ब्रांड, मशहूर हस्तियों और सार्वजनिक हस्तियों के लिए अपने ऑडियंस से जुड़ना और भी बेहतर हो गया है। बता दें कि चैनल को 2023 के आखिर में लॉन्च किया गया था, जो यूजर्स को सीधे अपने फॉलोवर्स को संदेश भेजने देता है।

अब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp चैनल्स के जरिए चार नए फीचर्स को जोड़ा है. आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

WhatsApp Channel फीचर्स

  • सबसे पहले, कंपनी ने चैनल में एडमिन को अब वॉइस मैसेज भेजने की सुविधा दे दी है। इसकी मदद से अपने फॉलोवर्स से जुड़े रहना लोगों के लिए और बेहतर और सामान हो जाएगा।
  • इसके अलावा मैसेजिंग ऐप ने चैनल्स ने पोल फीचर को पेश किया है। ऐसे में अगर आपने WhatsApp ग्रुप में पोल का उपयोग किया है, तो आपके लिए इसे समझना आसान होगा।
  • इसमें एडमिन अब फॉलोअर्स से अलग-अलग टॉपिक पर उनकी राय पूछ सकते हैं और पोल ले सकते हैं।
  •