विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने & जटिल, जीर्ण & कष्टसाध्य रोगों में त्वरित & प्रभावी राहत प्रदान करने के लिए बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में 2 दिनों में अब तक 3 राज्यों के 7 जिलों के 191 रोगियों का उपचार किया जा चुका है। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर तक चलने वाले इस 9 दिवसीय शिविर में जटिल, जीर्ण & कष्टसाध्य ओस्टियोआर्थराइटिस, न्यूरेल्जिया, सिएटिका, वेरिकोज वैन, न्यूरोमस्कुलर डिजिज पार्किनसन्स, एवीएन, आर्थराइटिस, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन, तनाव आदि रोगों का एकांग-सर्वांग अभ्यंग स्वेदन, पीपीएस, विरेचन, बस्तिकर्म, रक्तमोक्षण/सिरावेध, शिरोधारा/माइंड मसाज, जानुधारा, कटिग्रीवाजानूबस्ति, लेप आदि शास्त्रीय उपक्रमों के साथ साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से उपचार किया जा रहा है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं