बून्दी। तालेडा क्षेत्र के जाखमूंड के तुलसी गांव मे स्थित 600 साल पुरानी बूंदी नरेश राव सूरजमल हाडा की छतरी को केडीए ने एयरपोर्ट की जद मे आने के कारण जमीदोज करने के बाद रविवार को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, महाराव वंशवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे। 
इस दौरान बूंदी विधायक शर्मा ने ग्रामीणो से पूरे प्रकरण मे जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणो ने विधायक के समक्ष छतरी को तोडने को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। विधायक शर्मा ने ग्रामीणो की पूरी बात सुनकर केडीए चेयरमेन कोटा कलक्टर डाॅ रविन्द्र गोस्वामी से बात कर केडीए द्वारा छतरी तोडने को लेकर नाराजगी प्रकट की और इसे रियासतकालीन इमारतो व धार्मिक भावनाओ के साथ खिलवाड बताया। ग्रामीणो के साथ बैठक के दौैरान यह निर्णय लिया गया कि आसपास के क्षेत्र वालों की 11 व्यक्तियों की एक समिति बनेगी फिर वह समिति केडीए अध्यक्ष रविंद्र गोस्वामी से मिलकर छतरी निर्माण के बारे मे राय देगी उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने इस बात का आश्वासन ग्रामीणो को दिया है।