हिंडोली में एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग के गोदाम पर कार्यवाही
बूंदी। खाद्य विभाग के एलपीजी गैस के दुरुपयोग के अभियान के तहत हिंडोली कस्बे में एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग करने वाले गोपाल गोड के मकान पर छापा डाला गया। मकान में 10 बड़े और 6 घरेलू सिलेंडर तथा एक रिफिलिंग मशीन बरामद हुई। जांच के दौरान मकान मालिक गोपाल ने बताया कि वह गाड़ियों में एलपीजी भरने का काम करता है।
              जांच में मिले सभी 16 सिलेंडर और रिफिलिंग मोटर मशीन को जब्त किया गया और स्थानीय गैस एजेंसी को सौंप दिया गया। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
    अभियान के तहत जिले में घरेलू गैस का अवैध कारोबार करने वालों और व्यावसायिक उपयोग करने वाले संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंट आदि पर नियमित कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में शिवजी राम जाट प्रवर्तन अधिकारी और महकरण सिंह प्रवर्तन अधिकारी शामिल रहे।