राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। गठबंधन की बात पर पायलट बोले कि यह परिस्थिति के हिसाब से आलाकमान तय करेगा।टोंक में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में बतौर स्थानीय विधायक शामिल हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता हर चुनौती से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। हमारा कार्यकर्ता मजबूत है, लेकिन फिर भी गठबंधन का फैसला दिल्ली से तय होगा। पायलट ने भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि हार के डर से बीजेपी राजस्थान में उपचुनाव नहीं करवा रही है। भाजपा नेता हार के डर से ही राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर बयान दे रहे है। यहां तक कि राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहे है। ये बात वो कह रहे जिनका इतिहास अंग्रेजों की मुखबरी करने का रहा है। पायलट ने कहा कि अहिंसा का समर्थन करने वाले लोग हमारे साथ। सत्ता संगठन में बैठे लोग जो इस तरह की राहुल गांधी पर बयानबाजी कर रहे है, उन बीजेपी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी नेता भी माफी मांगे।पायलट ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक पर कहा कि इसे सरकार को वापस लेना पड़ेगा। इनके पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस इसके विरोध में है। राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए पायलट बोले कि सरकार को बने 10 महीने हुए नहीं है और अभी से ही राज्य की हालत बिगड़ चुकी है। बड़ा दुख है कि जिन उम्मीदों से सरकार बनी थी वो उम्मीद पूरी नहीं हुई है।