पन्ना :विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. व्ही.एस. उपाध्याय ने मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मलेरिया दिवस पर मलेरिया जागरूकता रैली भी निकाली गई। साथ ही माईकिंग के माध्यम से मलेरिया जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया गया। 27 अप्रैल तक निरंतर मलेरिया जागरूकता के कार्यक्रम होंगे।

इसके अलावा कार्यशाला आयोजित कर बताया गया कि मलेरिया से बचाव के लिए अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें और बारिस के पहले घर के आस-पास के गड्ढ़ों को पाट दें। पानी की निकासी संभव नहीं होने पर सप्ताह में एक बार जला हुआ इंजन आॅयल अथवा कैरोसीन को पानी के ऊपर एक परत बनने की मात्रा तक डालें। सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार आने पर रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र और आशा कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध है। मलेरिया रोग के परजीवी के जीवन चक्र के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।