पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पाकिस्तान का हौवा खड़ा कर रही है। हिंदू-मुस्लिम, मुसलमानों की लिंचिंग, मस्जिदों को तोड़ने के बाद अब उन्हें पाकिस्तान याद आ रहा है।महबूबा ने यह भी कहा कि अगर अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता तो जम्मू-कश्मीर भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का होता, या फिर आजाद होता।महबूबा का यह बयान तब आया है, जब पीएम मोदी ने 19 सितंबर को कटरा में चुनावी सभा में NC-PDP और कांग्रेस पर पाकिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था।दरअसल, आर्टिकल 370 पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि वे भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की तरह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली चाहते हैं। मोदी जी को शेख खानदान का शुक्रगुजार होना चाहिए। शेख अब्दुल्ला की वजह से ही जम्मू-कश्मीर का देश में विलय हुआ। जब उमर अब्दुल्ला भाजपा में मंत्री थे, तो वे यहां पोटा लाए, शाहतूश पर प्रतिबंध लगाया और भाजपा ने उमर को दुनिया भर में घुमाया ताकि दिखाया जा सके कि जम्मू-कश्मीर कोई (राजनीतिक) मुद्दा नहीं है, बल्कि केवल आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा है जिसे पाकिस्तान पर हमला करके हल किया जाना चाहिए। भाजपा को शेख परिवार और उमर का शुक्रगुजार होना चाहिए। जब वे मंत्री थे, तो उन्होंने यहां BJP के एजेंडे को लागू करने में उनकी मदद की। मोदी जी को याद होगा, पहले 2 महीने फिर 3 महीने वे हमारे दरवाजे पर खड़े रहे, खुदा के लिए हमारे साथ सरकार बनाओ और आप जो शर्त रखोगे हम तैयार हैं। हमने शर्तें रखीं- 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं करना। सड़कें खोली जाएंगी, AFSPA हटाया जाएगा, पाकिस्तान और हुर्रियत से बातचीत की जाएगी।