नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के दो वरिष्ठ न्यायाधीधों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति दिए जाने की सिफारिश की है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने पदोन्नति के लिए हाई कोर्ट के जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह और आर महादेवन के नामों की सिफारिश की है।

नियुक्ति के बाद जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाले मणिपुर राज्य के पहले न्यायाधीश होंगे। कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति से उत्तर-पूर्व को प्रतिनिधित्व मिलेगा।

वर्तमान में 2 जजों की जगह रिक्त

जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं, जस्टिस महादेवन मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट कलेजियम के अन्य सदस्य जस्टिस संजीव खन्ना, बी आर गवई, सूर्यकांत और हृषिकेश राय हैं। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सहित 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या है, वर्तमान में 32 न्यायाधीश हैं।