कर्मचारी संघों को सावधान और सजग रहना होगा - बिश्नोई 

यूनिफाइड पेंशन योजना का कर्मचारी महासंघ ने किया खुला विरोध

सांचौर(ओम पंवार बिश्नोई)।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा सांचौर का स्नेह मिलन और चुनाव कार्यक्रम संबंधी चर्चा का कार्यक्रम शहर के कौशल इंटरनेशनल होटल में आयोजित हुआ। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के मनोनित जिला संयोजक किशनलाल सारण ने बताया कि इस कार्यक्रम में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के समस्त घटक संगठनों के प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपना प्रतिनिधत्व करते हुए महासंघ के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। महासंघ के जोधपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश मुख्य महामंत्री प्रगतिशील शिक्षक संघ पूनम चंद बिश्नोई ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना लागू की जा रही है जो कि एक बहुत बड़ा छलावा हैं और हम पुरजोर तरीके से हमारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग करते हुए इस योजना का घोर और खुलमखुला विरोध करते हैं। केंद्र सरकार की इस छड्यंत्रकारी योजना का राज्य सरकारें भी अनुसरण करने को लालायित हो रही है इसलिए कर्मचारी संघों को बिल्कुल सावधान और सजग रहना होगा और संयुक्त कर्मचारी महासंघ की भूमिका इस दौर में और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

रानीवाड़ा पंचायत समिति के उपप्रधान महादेवाराम देवासी ने सभी कर्मचारी संगठनों को एकजुट होकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध धरना प्रदर्शन कर किया जाना चाहिए।

शिक्षक संघ नेता सुरजन राम सऊ ने सभी कर्मचारी संगठनों को अत्याचार सहन नही करने का आह्वान करते हुए कहा कि अत्याचार करने से सहने वाला ज्यादा दोषी होता हैं। ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकरी जालाराम खिलेरी ने कहा कि हमें सड़को पर उतर कर सरकार की शोषण कारी नीतियों का विरोध करना होगा और इसके लिए सयुक्त कर्मचारी महासंघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। राजूराम सियाक नर्सिंग ऑफिसर ने सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। वेटनरी संघ के गणपत लाल ने संघे शक्ति कलयुगे का आह्वान किया। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश जानी ने संयुक्त महासंघ के प्रत्येक आह्वान पर तन मन धन से साथ देने का आश्वासन दिया। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जगदीश लोल ने कहा कि हम भी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के साथ पूर्णरूपेण सहयोग करते हुए संघर्ष में साथ रहेंगे। बेजोड़ संघ (विद्युत विभाग) के पदाधिकरी मांगीलाल सऊ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल व घेवर चंद बिश्नोई पीटीआई ने किया।

इनकी मौजूदगी रही 

इस स्नेह मिलन समारोह में भामाशाह मणिलाल मांजू निदेशक जय बालाजी डेवलपर्स, केसूसिंह गहलोत सीबीईओ सांचौर पूनम चंद, मंगलाराम खोखर सीबीईओ चितलवाना, भंवर लाल बिश्नोई सीबीईओ सरनाउ,ग्राम विकास अधिकारी संघ के जयकिशन, बिजलाराम देवासी, विमला, पटवार संघ के अशोक खीचड़, कमलेश जानी, कानूनगो संघ के दीपाराम प्रजापत, नर्सेज एसोसिएशन के पूनम चंद, राजूराम सियाग, सुखराम, मोहनलाल, प्रयोगशाला सहायक संघ के मांगीलाल, लैब टेक्नीशियन संघ के गणपत लाल चौधरी, प्रगतिशील शिक्षक संघ के रामनिवास सऊ, विशनाराम देवासी, जालाराम खीचड़, कैलाश कुराडा, बाबूलाल सियाक,राजूराम सारण, प्रभाराम चौधरी, छोगाराम सारण, चुन्नीलाल डऊकिया,पूनमचंद सियाग, घमाराम, गणपत लाल, घेवर चंद, बाबूलाल कुराड़ा, धोलाराम , सुरजन राम सऊ, ओम सऊ, शारिरिक शिक्षक शंकर राम डारा, हरिराम सारण, जगदीश सऊ, बाबूलाल मांकड़,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माली देवी, सांवरी देवी सविता बेन, पवनी देवी, कुक कम हेल्पर जेठाराम सेन सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे

।