7 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवार संघ का उपखंड मुख्यालय पर धरना जारी 

केशोरायपाटन

 

केशोरायपाटन उपखंड कार्यालय पर राजस्थान पटवार संघ के आवान पर केशोरायपाटन पटवार संघ विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन किया और जारी है पटवार संघ के अध्यक्ष चेतराम मीणा ने बताया कि राजस्थान गिरदावरी एप में संशोधन नहीं हो जाता तब तक अनिश्चित काल धरना जारी रहेगा हम मौके पर जाते हे तो एप एक काम नहीं करता मौके पर लोकेशन नहीं पकड़ता वह विभिन्न समस्या आती है इन्हीं को संशोधन करवाने के लिए पटवार संघ का धरना जारी है और जब तक समस्या का समाधान नहीं होता धरना जारी रहेगा इस मौके पर पटवार संघ अध्यक्ष चेतराम मीणा , पटवारी दीपिका गॉड, शंभू दयाल स्वर्णकार, अक्षय राठौर,पंकज शर्मा को आदि पटवारी मौजूद रहे