अपने बर्थडे का केक लेने जा रहे बाइक सवार युवक को कार ने कुचल दिया। घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में बुधवार शाम करीब 7 बजे हुआ। हादसे के दिन ही युवक का जन्मदिन था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक काले रंग की कार बाइक सवार युवक को टक्कर मारते नजर आ रही है। युवक की मौत के बाद परिजन ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार करने और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए एमबीएस हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद माने। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। डीएसपी गंगा सहाय शर्मा ने बताया- युवक रोहित वाल्मीकि (22) पिता रामभरोस हनुमान बस्ती, सकतपुरा का रहने वाला था। कोटा थर्मल में ठेकेदार के पास काम करता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। रोहित के पिता ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
कोटा उत्तर निगम के वार्ड 2 से पार्षद अनूप कुमार अन्नू ने बताया- रोहित की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसके 3 महीने की बेटी है। रोहित का बुधवार को जन्मदिन था। वह केक लेने लिए बाइक से लैंडमार्क सिटी जा रहा था। हादसा घर से डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ पार्षद ने बताया- रोहित तीन बहन-भाई में दूसरे नंबर का था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पर पहुंचे लाडपुरा तहसीलदार हरिनारायण सोनी ने बताया- परिजनों को सरकार से उचित आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
स्पीड में आई कार और कुचल दिया
वीडियो में बाइक सवार रोहित नेवा पैलेस के सामने चौराहे से गुजरता दिख रहा है। उसके पीछे से तेज स्पीड में एक काले रंग की कार आती है। कार स्पीड में बाइक को टक्कर मारकर निकल गई। युवक सड़क पर गिर गया और कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल के पास के दुकानदार युवक को एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए। सूचना पर पुलिस पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।