भीलवाड़ा में विवादित नारे लगाने का मामला सामने आया है। इस पर जब लोगों ने ये नारे सुने तो मौलाना की पिटाई कर दी। इधर, आक्रोशित लोगों ने केबिनों में आग लगा दी। वहीं इस मामले को लेकर गुरुवार को बाजार बंद करवाए गए हैं।मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है। वहीं पुलिस अब बाजार खुलवाने का प्रयास कर रही है। एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा ने बताया कि मामला बुधवार देर रात 10 बजे का है। कस्बे में विवादित नारेबाजी को लेकर माहौल गर्मा गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत दी थी।लोगों का कहना था कि मौलाना ने समुदाय विशेष के बच्चों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगवाए थे। लोगों ने जब नारे सुने दो इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों आमने-सामने हो गए। गुस्साए लोगों ने मौलाना को पीट दिया। यह मौलाना उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। लोगों को कहना है कि जब से ये महुआ गांव में आया है, तब से गांव का माहौल खराब किया हुआ है। एडिशनल एसपी नेहरा ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में बाजार बंद करवाए थे जिन्हें खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इधर, इस घटना के विरोध में सुबह से बाजार बंद है और लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि कस्बे में शांति है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।