शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। नगर निगम कोटा उत्तर के रामपुरा इलाके में स्ट्रीट डॉग के झुंड ने एक 5 वर्षीय बालक पर हमला कर बुरी रथ जख्मी कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांधी चौक के किराना व्यापारी, गुलाबबाड़ी रामपुरा निवासी कमलेश जैन के मासूम पुत्र देवांश जैन (5) को लगभग आधा दर्जन जख्म दिए हैं। देवांश को स्ट्रीट डॉग ने गुप्तांग पर भी चोट पहुंचाई है।गौर करने वाली बात यह है की गुलाबबाड़ी रामपुरा में यह कोई एक या पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी स्ट्रीट डॉग ने कई मासूम बच्चों को घातक चोट पहुंचाई है। रामपुरा गुलाबबाड़ी क्षेत्र महापौर श्रीमती मंजू मेहरा के खास नजदीकी पार्षद का क्षेत्र है लेकिन स्थानीय निवासियों ओर पीड़ित देवांश के पिता कमलेश जैन ने पार्षद पर भी अनसुनी अनदेखी के आरोप लगाए हैं।