गोशाला में बढ़ी चारा-पानी की किल्लत, पीडब्ल्यूडी ने बंद किया रास्ता

- चारा-पानी नहीं पहुंचने से अस्सी से सौ गायों की जान पर मंडराने लगा है संकट का खतरा

- गोशाला संचालकों ने गोशाला के लिए जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की लगाई प्रशासन से गुहार

- किंवरली के पास मानसरोवर के समीप स्थित एक निजी संस्थान की गोशाला का मामला

आबूरोड (सिरोही)। बीजेपी सरकार भले ही गायों के संरक्षण का ढिंढोरा पीटे, पर यह महज दिखावा ही लगता है। किंवरली के के पास मानसरोवर के समीप स्थित एक निजी संस्थान की गोशाला का रास्ता ही फिलहाल बन्द कर दिया गया है। इस गोशाला में वर्तमान में 80 से 100 गायें हैं। जो आदर्श गोशाला के नाम से जानी जाती है। पूर्व में मुख्य मार्ग पर जाने का एक वैकल्पिक मार्ग था। उसे पड़ोसी ने बंद करने के बाद अस्थायी रास्ता मुख्य मार्ग से निकाला गया था। जिसे अब पीडब्ल्यूडी ने बन्द कर दिया है। जिससे गायों के लिए गोशाला में चारा ले जाने लेना का कोई रास्ता ही नहीं रहा। जिस कारण गायों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। गोशाला से मुख्य मार्ग की दूरी केवल 60 से 90 फीट होगी। परन्तु पीडब्ल्यूडी ने इसे बन्द कर देने से सरकार की छवि न सिर्फ खराब हो रही है वरन् ऐसी छवि बन रही है कि बीजेपी के राज में ही गायों को संरक्षण नहीं मिल रहा है तो अन्य के राज में तो क्या होगा, इसकी कल्पना ही करनी रही। गोशाला के संचालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गोशाला के लिए रास्ता खुलवाया जाए, ताकि गायों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था हो सके।