श्री जगन्नाथ रथयात्रा प्रचार संकीर्तन रथ का वैष्णो देवी मंदिर पर किया स्वागत
बून्दी। श्री जगन्नाथ रथयात्रा प्रचार संकीर्तन रथ इस्कॉन भक्तों के साथ मां वैष्णो देवी मंदिर पर श्री जगन्नाथ, बलभद्र, बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं के साथ पहुंचा। जहां पर वैष्णो देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार वधवा की अगुवाई में स्वागत कर अगवानी की गई। इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति सहसंयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा का जन जागरण कार्यक्रम प्रतिदिन बून्दी के विभिन्न मंदिरों में किया जा रहा है। उप संयोजक बून्दी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक के नेतृत्व में दिलीप शर्मा, संदीप सोनी, अमित गौतम, पीयूष जांगिड़, रितेश अग्रवाल श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की प्रतिमा को संकीर्तन करते हुए धानमंडी धर्मशाला के समीप मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे जहां पर मां वैष्णो देवी समिति के अध्यक्ष की अगवाई में उपाध्यक्ष राजेश आनंद मंदिर के पुजारी पंडित संदीप चतुर्वेदी, विक्रम आनंद, मंजू आनंद, अनिल वधवा, अनीता वधवा, रितु राणावत, अभिषेक वधवा सहित मंदिर समिति के सदस्य श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने भगवान को माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस मौके पर सामूहिक रूप से सभी लोगों ने संकीर्तन कर भागवत चर्चा की तथा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा प्रचार संकीर्तन रथ का वैष्णो देवी मंदिर पर किया स्वागत
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_074541831f56f7ca152254e2df96a992.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)